कोलकाता : साउथ कलकत्ता लॉ कालेज के रेप कांड के बाबत दायर पीआईएल पर वृहस्पतिवार को जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस स्मिता दास के डिविजन बेंच में सुनवायी होगी। पिछली सुनवायी में डिविजन बेंच ने राज्य सरकार को इस बाबत रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही कालेज को भी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी के बाबत रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। यहां गौरतलब है कि इस कालेज के यूनियन रूम में ही इसी कालेज की एक छात्रा के साथ बलात्कार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।