टॉप न्यूज़

हेमंत सोरेन ने उत्तराखंड हेलिकॉप्टर हादसे पर शोक व्यक्त किया

दुर्घटना में हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गयी

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 7 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। निजी कंपनी आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित हेलिकॉप्टर केदारघाटी में गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। दुर्घटना में हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गयी। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से श्रद्धालुओं की मृत्यु की दुखद सूचना मिली है।

मरांग बुरु दिवगंत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। यह दुर्घटना, अहमदाबाद में लंदन जा रहे एअर इंडिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद हुई है। इससे पहले 8 मई को गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी।

SCROLL FOR NEXT