सन्मार्ग संवाददाता
नागराकाटा : रविवार की रात आयी तेज आंधी और बारिश ने नागराकाटा से सटे कई इलाकों में भारी तबाही मचाई। आंधी में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं। एक स्थान पर हाई मास्ट लाइट का खंभा उखड़कर सड़क पर गिर गया, वहीं 11 हजार वोल्ट बिजली के दो खंभे टूट गए और 700 मीटर तार क्षतिग्रस्त हो गया। सोमवार को दिनभर भीषण गर्मी रही लेकिन शाम होते ही मूसलधार बारिश शुरू हो गयी। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। डुआर्स के अन्य इलाकों से तूफान की कोई खबर नहीं मिली, लेकिन नागराकाटा क्षेत्र में रविवार की रात लगातार बिजली चमकने की सूचना मिली। सिलीगुड़ी स्थित मौसम विज्ञानी डॉ. गोपीनाथ राहा ने बताया कि यह स्थिति गंगीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश पर बने गहरे निम्नचाप के अप्रत्यक्ष प्रभाव के कारण उत्पन्न हुई है। गर्म और आर्द्र वायु के प्रवेश से भारी बादल बन रहे हैं, जिससे आंधी और बिजली गिर रही है। आने वाले दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। नागराकाटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 17 से सटे धरनीपुर चाय बागान इलाके में डायना जंगल के कई पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए, जिससे 11 हजार वोल्ट की लाइन के दो खंभे टूट गए। तार करीब 700 मीटर तक टूट गया, जिससे धरनीपुर, चेंगमारी और लुकसान जैसे इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के नागराकाटा स्टेशन मैनेजर राजू टोप्पो ने बताया कि पूरी टीम ने दिनभर मरम्मत कार्य जारी रखा है, कोशिश की जा रही है कि बिजली आपूर्ति जल्द बहाल की जाए।
डायना रेंज के रेंजर अशेष पाल ने बताया कि रविवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2-3 जगहों पर पेड़ गिरने से यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ। डायना रेंज के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पेड़ों को हटाया और रास्ता साफ किया। इसी बीच धरनीपुर से कुछ दूरी पर रेड बैंक चाय बागान के गेट के पास एक सौर हाई मास्ट लाइट का खंभा भी तेज हवा में उखड़कर गिर गया। इसे बाद में क्रेन की मदद से हटाया गया। स्थानीय निवासी राणा सरकार ने कहा कि इस कारण वहां शाम होते ही अंधेरा छा गया। उन्होंने प्रशासन से इसे जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है। वहीं, रेड बैंक से चामुर्ची जाने वाले रास्ते पर भी दो स्थानों पर पेड़ गिरने से आवाजाही बंद हो गई थी, जिसे देर रात हटाकर यातायात सामान्य किया गया। मेटेली ब्लॉक के बाताबाड़ी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक निवासी बेदुल हक का टीवी जल गया। मेटेली अपर क्षेत्र के चाय बागानों में रविवार रात से सोमवार शाम तक अच्छी बारिश हुई। इनडोंग चाय बागान में 87.50 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जून से जारी सूखे के बाद लगातार दो दिनों की भारी बारिश को चाय उद्योग के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।