सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है और आगे भी जारी रहेगी। बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के बावजूद धूप नहीं निकली। वहीं सारा दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। हालांकि लगातार हो रही बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है। ऐसे में महानगर के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक निम्न दबाव के कारण गुरुवार यानी आज भी भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही अलीपुर मौसम विभाग ने पहले ही 15 जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण बंगाल के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर 200 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है। कोलकाता समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि जिले में भारी बारिश से सब्जी और फूलों की खेती को नुकसान हो सकता है।
इन जिलों में रविवार तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से रविवार तक दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, पुरुलिया, बांकुड़ा और बीरभूम जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल में अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी में भी भारी बारिश का अनुमान है। यही तस्वीर मालदा और उत्तर दक्षिण दिनाजपुर में भी देखने को मिल सकती है। बुधवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आयी है।