सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है खासकर दोपहर के समय चिलचिल धूप से लोग बेचैन हो रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे दिन चढ़ने के साथ ही आसमान से आग बरस रही है। इस बीच अलीपुर मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज से कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है। इसके साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। कोलकाता में सोमवार का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा।
इन जिलाें में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को राज्य के पांच जिलों में आंधी-तूफान की संभावना है। इनमें उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर तथा नदिया जिले शामिल हैं। इसके साथ ही तूफान और बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं बुधवार को छह जिलों में तूफान की संभावना है। इसके अलावा उत्तर बंगाल में भी तूफान और बारिश का पूर्वानुमान है।
कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम?
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता और अन्य दक्षिणी जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। यद्यपि लू का कोई खतरा नहीं है, फिर भी कोलकाता में असहज रूप से गर्म मौसम लू जैसा महसूस हो सकता है। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक महानगर में बारिश की संभावना काफी कम है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा, गर्मी का प्रकोप बढ़ता जाएगा। वहीं जलवाष्प धीरे-धीरे कम होने से शुष्क गर्मी की संभावना बढ़ रही है। हालांकि बुधवार तक मौसम में खास बदलाव नहीं होने का अनुमान है।