टॉप न्यूज़

'वही होगा मेरा पति…' RJ Mahvash ने चहल संग डेटिंग की अफवाहों के बीच शेयर किया वीडियो

क्या कहा वीडियो में ?

मुंबई - क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है, जिसे 20 मार्च को कोर्ट ने मंजूरी दे दी। इसी दिन धनश्री का एक नया गाना रिलीज हुआ, जो एक भावुक और उदासी भरा ट्रैक है। वहीं, दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल को आरजे महावश के साथ देखा गया, जिससे उनकी दोस्ती सुर्खियों में आ गई। दोनों ने एक साथ क्रिकेट मैच देखा, जिसके बाद महावश ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनकी और चहल की करीबी बॉन्डिंग नजर आई। अब महावश ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

महावश ने पोस्ट किया वीडियो

आरजे महावश, जो अक्सर युजवेंद्र चहल के साथ नजर आती हैं, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों उनका नाम चहल के साथ जोड़ा जा रहा है, जिससे दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें तेज हो गई हैं। इसी बीच, महावश का एक वीडियो सामने आया है, जिसने यूजर्स को चौंका दिया है।

महावश में वीडियो में क्या कहा ?

आरजे महावश ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर अपनी राय जाहिर की। उनके इस बयान को सुनते ही लोगों ने इसे युजवेंद्र चहल से जोड़कर देखना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि, "मेरी जिंदगी में अगर कोई लड़का आएगा तो वो बस एक ही होगा, वही दोस्त होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा, वही मेरा ब्वॉयफ्रेंड होगा और वही पति होगा, मेरी पूरी जिंदगी उसी के इर्द-गिर्द घूमेगी। मुझे नहीं चाहिए भाई कोई फर्जी दोस्त। मैं बाकी किसी लड़के को मुंह नहीं लगाती, क्योंकि मेरे वाला काफी है।"

लोग वीडियो पर दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं

आरजे महावश की वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि महावश ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए युजवेंद्र चहल के साथ रिश्ते को लेकर इशारा किया है।

SCROLL FOR NEXT