बांसबेड़िया में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई 
टॉप न्यूज़

हुगली में श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जयंती मनाई गई

कई मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई

हुगली : हुगली जिले के विभिन्न इलाके में श्रद्धा और भक्ति के साथ बजरंग हनुमान जयंती मनाई गई। मौके पर बांसबेड़िया में पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ हनुमान सेवा समिति एवं जनकल्याण संघ और अन्य संस्थाओं के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर करीब ढाई बजे बांसबेड़िया मिल बाजार के हनुमान मंदिर से निकली एवं इस्लामपाड़ा, शिवपुर राजघाट, जूट मील गेट, झुलानिया मोड़, जनकल्याण संघ होती हुई पुन: मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त हुई। हजारों की संख्या में पुलिस , रैफ सीवीक जवानों को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया था। जगह जगह पुलिस के आला अधिकारी पुलिस टुकड़ियों के साथ तैनात रहे। इस शोभा यात्रा में विधायक तपन दास गुप्ता, वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी,पूर्व विधायक मानस मजूमदार,पार्षद के. दुर्गा राव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सप्तग्राम विधायक ने कहा कि उत्सव सभी का है। हम ईद, मोहर्रम, रामनवमी और हनुमान जयंती समान रूप से मनाते हैं। हथियारों के विषय पर लेकर विधायक ने कहा कि बच्चे खिलौना ले कर खेल रहे थे। इस शोभा यात्रा में अनोखा नजारा दिखा जहां सप्ताग्राम विधानसभा से तपन दास गुप्ता के हाथों पराजित बीजेपी उमीदवार देवब्रत विश्वास एक साथ दिखे और रैली में शामिल हुए।

कोन्ननगर राजराजेश्वरी मंदिर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई हनुमान जयंती

कोन्ननगर राजराजेश्वरी मंदिर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ हनुमान जयंती मनाई गई। मौके पर मंदिर के पीठासीन ज्योतिषपीठ पंडित आचार्य रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि भारतीय नववर्ष के आरंभ में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में भगवती जगदंबा का नवरात्र उत्सव इस मंदिर में मनाया गया इस बीच पर भगवान राम का अवतार हुआ और उसे भी निष्ठा के साथ पालन किया गया एवं नवरात्रि की उपासना हुई अखंड ज्योति जली. जवा अंकुर का विसर्जन हुआ। पूर्णिमा के तिथि पर परम प्रिय अजनी वायु पुत्र भगवान शंकर के अवतार हनुमान जी का जन्मदिन के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ हुआ। मंदिर में पूजन के लिए विदेश से भी भक्तगण पधारे थे । मुख्य प्रभारी सच्चित स्वरूप महाराज एवं उप प्रभारी श्रीधर द्विवेदी के देखरेख में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। भक्तगण में प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा सिंगुर में स्थित श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति में हनुमान जयंती मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार बिहानी,मुकेश जिंदल, विकास नेवटिया,सुशील अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

SCROLL FOR NEXT