टॉप न्यूज़

हंसिका मोटवानी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

27 लाख रुपये का है मामला

मुंबई : शाका लाका बूम बूम में बाल कलाकार का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करने की मांग के साथ ही 27 लाख रुपये भी मांगे हैं। दरअसल, हंसिका और उनकी मां पर उनकी एक्स-भाभी और एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स ने 2024 में घरेलू हिंसा और अन्य आरोपों के तहत मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, हंसिका मोटवानी और उनकी मां ज्योति मोटवानी ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने अपनी एक्स भाभी नैन्सी जेम्स द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग की।

क्या है याचिका में ?

याचिका में कहा गया है कि एफआईआर बदले की भावना से दर्ज की गई थी, जब हंसिका ने मुस्कान और भाई प्रशांत से 27 लाख रुपये मांगे थे, जो उसने उनके शादी के खर्चों के लिए उधार दिए थे। उनका आरोप है कि यह राशि शादी के प्लानर्स को भुगतान करने के लिए इस्तेमाल की गई थी, लेकिन न तो मुस्कान और न ही प्रशांत ने उसे वापस किया। हंसिका ने याचिका में आगे कहा कि उनके भाई की शादी में जो भी समस्या आई, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी एक्स-भाभी ने यह मुकदमा सिर्फ पैसों का समझौता करने के लिए दबाव डालने के मकसद से दर्ज किया है। टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स और हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी की शादी 18 मार्च 2021 को हुई थी। हालांकि, 2022 से दोनों अलग हो गए थे।

SCROLL FOR NEXT