टॉप न्यूज़

‘हालीशहर के प्रत्येक वार्ड में होगी पंप हाउस की व्यवस्था’

हालीशहर : हालीशहर नगरपालिका के 3 नंबर वार्ड में मंगलवार को नये वॉटर पंप हाउस का उद्घाटन पालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष ने किया। उन्होंने कहा कि बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी के सुझाव पर पालिका की ओर से प्रत्येक वार्ड में ही पानी के पंप की व्यवस्था करने की योजना पर काम चल रहा है। इस क्रम में 3 नंबर वार्ड को मिलाकर हमने 4 वार्डों में अलग पंप की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने कहा कि पालिका की ओर से प्रत्येक वार्ड में नये वॉटर पंप की व्यवस्था कर दी जायेगी ताकि लोगों को यहां पेय जल की कोई परेशानी ना हो। यह योजना लंबे समय तक पालिकावासियों को पानी की सुविधा उपलब्ध करवायेगी। उन्होंने कहा कि 3 नंबर वार्ड के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को प्राथमिकता देते हुए हमने वार्ड में लोकनाथ बैंक्वेट से सटे इलाके में एक नये पंप हाउस का उद्घाटन कर इसकी सेवा उपलब्ध करवा दी है। इस मौके पर पालिका के कई पार्षदों व गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

SCROLL FOR NEXT