टॉप न्यूज़

बिना अनुमति होटल निर्माण मामले में गिरफ्तार व्यवसायी को पुलिस हिरासत

हालीशहर : बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस के डीडी विभाग ने सरकारी जमीन पर नकली दस्तावेज बनवाकर होटल का अवैध निर्माण करने के आरोप में होटल मालिक देवेंदर सिंह उर्फ टोनी सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस दौरान पुलिस पूछताछ कर इस बात का पता लगाने की कोशिश करेगी कि व्यवसायी ने सरकारी जमीन के नकली दस्तावेज कहां से बनवाये, इसके पीछे और कौन-कौन लोग हैं। उसे किन लोगों की मदद मिली है। व्यवसायी को शुक्रवार की रात कल्याणी पालिका के 20 नंबर वार्ड घोषपाड़ा रोड इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से कई दस्तावेजों को भी जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोप है कि बाघमोड़ इलाके में एक सरकारी जलाशय को पाटकर उस सरकारी जमीन पर बिना सरकारी अनुमति और बिना सरकारी बिल्डिंग प्लान के व्यवसायी ने होटल का निर्माण करवाया था। इसके लिए पालिका के नकली स्टैंप व नकली हस्ताक्षर का भी उपयोग करने का आरोप है। इसे लेकर हालीशहर पालिका की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। उस मामले में ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

SCROLL FOR NEXT