टॉप न्यूज़

दुबई में फंस गये युवकों के परिवार ने लगायी मदद की गुहार

चिंता में डूबा है हालीशहर के रवि का परिवार

हालीशहर : बंगाल के 60 युवक 8 महीने से सऊदी अरब में फंसे हुए हैं। इनमें से लगभग 50 लोग बैरकपुर शिल्पांचल के हैं जिनके परिवारवाले उनकी वापसी को लेकर चिंता में डूबे हुए हैं। इसका कारण यह है कि दुबई में फंसे उनके घर के युवक उन्हें अपना जो हाल बता रहे हैं वह सच में आंतकित करने वाली है। इसमें से एक हालीशहर निवासी रवि प्रताप सिंह का परिवार भी है जिन्होंने स्थानीय प्रशासन से उसकी वापसी करवाने की अपील की है। रवि प्रताव व वहां दुबई में फंसे युवकों के परिवारवालों का कहना है कि एक ठेका कंपनी के जरिये वे लोग बिल्डिंग निर्माण संबंधी काम के लिए दुबई गये थे मगर उनका आरोप है कि वहां कंपनी उनसे काम तो करवा रही है मगर उन्हें पैसे नहीं दे रही। उनके पासपोर्ट व वीजा भी जमा कर लिये गये। पैसे व पासपोर्ट नहीं होने के कारण वे घर भी नहीं लौट पा रहे हैं, क्योंकि सारे दस्तावेज कंपनी के पास हैं। पीड़ितों के परिवारवालों ने पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह से मदद की गुहार लगायी है। रवि प्रताप के पिता अभिमन्यु सिंह ने कहा कि मैंने हालीशहर पुलिस थाने को इसकी सूचना दे दी है। उन्होंने कहा है कि हम इसकी जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। मैंने पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को भी इसकी जानकारी दी है। इस बारे में अर्जुन सिंह ने कहा कि करीब 400 लोग वहां फंसे हुए हैं। इनमें से 60 पश्चिम बंगाल के हैं। इसके अलावा कई लोग दूसरे देशों में फंसे हुए हैं। रवि को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और विदेश मंत्री को ईमेल भेजा गया है। मैंने व्यक्तिगत रूप से सऊदी अरब दूतावास से संपर्क किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रवि सहित सभी युवकों को जल्द ही वतन वापसी होगी। दूसरी ओर हालिशहर नगर पालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष ने कहा कि मैंने रवि प्रताप सिंह के बारे में सुना। मैंने उप-जिला मजिस्ट्रेट, विधायक और सांसद को मामले की जानकारी दी है। हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

SCROLL FOR NEXT