टॉप न्यूज़

नहीं थम रहे प्रीतम के जेठू और जेठिमां के आंसू

कहा-क्या हुआ है, क्यों हुआ है सच सामने आना चाहिए

सन्मार्ग संवाददाता

हालीशहर : मंगलवार की दोपहर को टीवी पर खबर में जानकारी मिली कि बेटे समान प्रीतम की अस्वाभाविक मौत हो गयी है जिसके बाद से ही प्रीतम के जेठू विक्रमजीत दासगुप्ता व जेठीमां झरना दासगुप्ता के आंसू रुक नहीं रहे। यही स्थिति प्रीतम के दोस्तों की भी है जिनके बीच प्रीतम पड़ाबड़ा था। रोते हुए बुजुर्ग जेठू ने कहा कि प्रीतम उनके साथ हालीशहर के बालीभाड़ा के इस घर में सालों रहा। अब कहीं जाकर सब चीजें ठीक हो रही थीं मगर फिर सबकुछ खत्म हो गया। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि ऐसा कुछ हो सकता है। जेठू ने कहा कि क्या हुआ, क्यों हुआ यह सारा सच सामने आना चाहिए। उनकी बात जब प्रीतम से हुई थी तक वह खुश ही लग रहा था। वह यह बात जानता था कि काफी मुश्किलें काटकर मां ने उसे पाला था। उन्होंने कहा कि उसकी सहमति थी शादी में। उन्होंने कहा कि क्या पार्टी हुई थी, पार्टी में क्या हुआ सभी बिंदुओं पर जांच हो। इलाके के लोगों ने भी कहा कि इतनी कम उम्र में प्रीतम की इस तरह से हुई अस्वभाविक मौत से वे स्तब्ध हैं।

SCROLL FOR NEXT