हालीशहर : हालीशहर, उस पार हुगली के त्रिवेणी, नदिया, बारासात निवासी कई लोगों से शेयर मार्केट में रुपये इन्वेस्ट करने के नाम पर उनके लाखों रुपये ठग लेने का आरोप पीड़ितों ने लगाया है। बुधवार को हालीशहर पालिका के 4 नंबर वार्ड निवासी अभियुक्त उज्ज्वल विश्वास के घर के सामने पीड़ितों ने घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नेक्सा ट्रेडिंग कंपनी चलाने का दावा करने वाले अनवर हुसैन, उज्ज्वल व गोपाल ने उन्हें कई स्कीम में पैसे लगाकर अधिक मुनाफा होने की बात समझाकर उनसे लाखों रुपये इन्वेस्ट करवा लिया हालांकि कंपनी के कथित अधिकारी लगभग 1 सालों से अब ग्राहकों को ना रुपये लौटा रहे हैं और ना ही उनके फोन का ही जवाब दे रहे हैं। उन्हें तारीखे देकर बस दौड़ाया जा रहा है। यही कारण है कि उन्होंने इस दिन खुद को कपंनी अधिकारी बताने वाले उज्ज्वल राय के घर के सामने क्षोभ जताया। पीड़ितों ने कहा कि काफी उम्मीदों के साथ उन्होंने रुपये इन्वेस्ट किये थे, इन रुपयों के गबन किये जाने से वे लोग काफी मुश्किल में आ गये हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत की है। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस हालांकि अभियुक्तों को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही। दूसरी ओर मीडिया के सामने उज्ज्वल के परिवार ने फोन पर उज्ज्वल से बात करवायी तो उसने ग्राहकों से मिलने की बात पर कोई जवाब नहीं दिया। उसने कहा कि उसने किसी के रुपये नहीं ठगे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।