सन्मार्ग संवाददाता
हालीशहर : हालीशहर के जेठिया थाने की पुलिस ने छीनताई के एक मामले में जांच पड़ताल करते हुए शिकायत के चार दिन के भीतर ही अभियुक्त 2 छीनताईबाजों को गिरफ्तार कर लिया। 3 जुलाई को यह घटना जेठिया थाना के दक्षिणपाड़ा इलाके में घटी थी। सुबह की सैर पर निकली एक बुजुर्ग महिला से दो बाइक सवार छीनताईबाजों ने उनके गले की चेन छीन ली थी और फरार हो गये। पीड़िता के बेटे ने इसकी शिकायत पुलिस में की। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज और फील्ड इंटेलिजेंस की विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने गत शुक्रवार को ही सोदपुर निवासी पिंटू भौमिक नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के दौरान उसके साथी शुभंकर दत्ता उर्फ शुभ का नाम सामने आया जिसे बासंती थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। जांच के दौरान पिंटू भौमिक से छीनताई की गई सोने की चेन और शुभंकर दत्ता के पास से अपराध में इस्तेमाल की गयी एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी।