टॉप न्यूज़

हालीशहर के पांचमाथा मोड़ पर की गयी कॉन्वेक्स मिरर की व्यवस्था

हालीशहर : कल्याणी एक्सप्रेस वे दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस काम कर रही है। इस क्रम में सोमवार को हालीशहर के पांचमाथा मोड़ पर जेठिया थाना की ओर से कॉन्वेक्स मिरर की व्यवस्था कर दी गयी। बैरकपुर के सीपी अजय कुमार ठाकुर ने मिरर से पर्दा हटाया। इस मौके डीसी हेडक्वार्टर अतुल विश्वनाथ, डीसी नार्थ गणेश विश्वास, जेठिया थाना प्रभारी उत्तम सरकार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर सीपी अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि देखा जा रहा है कि अंडर पास के पास और वहां से आनेजाने के क्रम में लोगों को समस्या होती है और दुर्घटनाएं होती हैं तो इस शीशे के जरिये उन्हें पीछे और साइड से आने वाली गाड़ियां दिखायी देंगी। इस दुर्घटनाएं कम होंगी इसकी हम उम्मीद कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि यह एक तरह से ट्रायल है, इससे होने वाले सुधार को देखते हुए हम हाईवे के अन्य अंडर पास के पास भी यह कॉन्वेक्स मिरर लगायेंगे।

SCROLL FOR NEXT