फाइल फोटाे  
टॉप न्यूज़

जिम ट्रेनर ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, कांटा दांत

बिधाननगर : बिधाननगर उत्तर थाने में 3 जिम ट्रेनर ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही पुलिसकर्मी को दांत काटने के साथ-साथ थाने में लगी दो टेलीविजन सहित कई सामान को तोड़ डाला। आरोप है कि सोमवार देर रात पुलिस नाका चेकिंग के दौरान एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर जा रहे थे जिसे देखकर पुलिस ने उन्हें  रोका और उनसे पूछताछ की जिससे गुस्साएं जिम ट्रेनरों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की। जिसके बाद तीनों आरोपी को पुलिस पकड़ कर बिधाननगर उत्तर थाने में ले गई जहां आरोप है कि तीनों ने नशे की हालत में थाने के अंदर जमकर उत्पाद मचाया। इस मामले में तीनों जिम ट्रेनर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा देने, पुलिसकर्मी की पिटाई सहित कई गैर जमानती धारा में मामला दायर किया गया है।

SCROLL FOR NEXT