टॉप न्यूज़

जीटीए ने बनाई डिजास्टर कमेटी 950 करोड़ के नुकसान की समीक्षा

सीएम ममता के दार्जीलिंग दौरे से पहले की आपदा प्रबंधन तैयारी, दार्जिलिंग में आपदा पर जीटीए की आपात बैठक

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दार्जीलिंग दौरे से पहले गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दार्जिलिंग के गोरखा थिएटर परिसर में अध्यक्ष अंजुल चौहान की अध्यक्षता में आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में हाल ही में हुई आपदा के मद्देनजर डिजास्टर मैनेजमेंट कमिटी का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद कमल सुभा होंगे, जबकि अजय एडवर्ड्स, विनय तामांग, अनीत थापा समेत अन्य सदस्य इसमें शामिल हैं।

समिति के प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इस आपदा में लगभग 950 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बैठक में राज्य और केंद्र सरकार को इस घटना को राज्य एवं राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि किसी क्षेत्र का नुकसान विवरण छूट जाने पर संबंधित पक्षों को अगले 24 घंटे के भीतर इसे समिति को उपलब्ध कराना होगा। नई समिति राज्य और केंद्र सरकार के साथ समन्वय कर राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य तेज करेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में तेजी आएगी और प्रशासनिक समन्वय बेहतर होगा।

SCROLL FOR NEXT