सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा से गैंगरेप की घटना पर राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने गहरी चिंता व्यक्त की है। राज्यपाल दिल्ली से लौटकर दुर्गापुर के लिए रवाना हो गये हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि पहले मुझे स्थिति का आंकलन करने दीजिए फिर मैं कोई टिप्पणी करूंगा। मुख्यमंत्री ने अपनी बातें रखी हैं, मुझे पहले दुर्गापुर जाकर स्थिति को समझने दीजिए। दूर से ही सबकुछ नहीं आंकलन होता है। मौके पर पहुंचकर परिस्थिति को देखना चाहते हैं। राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल पीड़िता से बात कर सकते हैं। उनके परिवार से भी मिलेंगे। राज्यपाल आगे क्या कदम उठाते है इस पर निगाहें टिकी हुई है।
दुर्गापुर मेडिकल छात्रा सामूहिक बलात्कार मामले में दो और गिरफ्तार
पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक गुप्ता ने बताया, ‘दो और गिरफ्तारियां की गई हैं। इसके साथ ही, दर्ज शिकायत के आधार पर सभी पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।’’ ओडिशा के बालासोर जिले की रहने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ शुक्रवार रात कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था, जब वह अपने एक मित्र के साथ खाना खाने के लिए निजी मेडिकल कॉलेज के बाहर गयी थी। शुरुआती जांच में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि रविवार और सोमवार को दो और गिरफ्तारियां हुईं।
मुख्य बातें
दुर्गापुर की घटना से राज्यपाल चिंतित
कहा : मुझे पहले दुर्गापुर जाकर स्थिति को समझने दीजिए
राज्यपाल पीड़िता के परिवार से मिलकर पूरी स्थिति को समझना चाहते हैं : राजभवन अधिकारी
दिल्ली से लौटकर राज्यपाल दुर्गापुर के लिए रवाना हो गये हैं।
फिलहाल अभी किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है।