पुणेः इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सिलसिला जारी है। रविवार को इस एयरलाइंस कंपनी ने कुल 650 उड़ानें रद्द कर दी हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने रविवार को कहा कि इंडिगो के मौजूदा परिचालन संकट के कारण यात्रियों को मानसिक प्रताड़ना और परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संकट को लेकर जवाबदेही तय करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
इंडिगो ने मंगलवार से लेकर अब तक 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं और अन्य में देरी की है, इसके परिणामस्वरूप हजारों यात्री देश भर के कई हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं। हालांकि आज इंडिगो ने 1650 उड़ानें संचालित करने की घोषणा की है।
जांच समिति की रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
विमानन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मौजूदा स्थिति के कारणों का पता लगाने और निवारण उपायों की सिफारिश करने के लिए चार सदस्यीय एक जांच समिति का गठन किया है। डीजीसीए ने इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मोहोल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी यात्रियों को मानसिक कष्ट सहना पड़ा है और उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। इंडिगो की वजह से उन्हें मानसिक प्रताड़ना सहनी पड़ी। ’’ उन्होंने कहा कि चार सदस्यीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जवाबदेही तय की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
कोलकाता से 76 उड़ानें रद्द
कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को इंडिगो की 76 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि रद्द की गई उड़ानों में से 53 यहां से रवाना होने वाली थी जबकि 23 उड़ानों का गंतव्य कोलकाता था। कोलकाता हवाई अड्डे ने रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इंडिगो की 129 उड़ानों को प्रस्थान करना था जबकि 97 को यहां उतरना था। इनमें से क्रमश: 53 और 23 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।’’ एक दिन पहले, शनिवार को इंडिगो ने कोलकाता हवाईअड्डे से 41 उड़ानें रद्द की गई थीं, जबकि शुक्रवार को 47 उड़ानें रद्द हुई थीं।
इंडिगो आज करेगी 1650 उड़ानों का संचालन
इंडिगो रविवार को अपनी 2,300 दैनिक घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से 1,650 उड़ानों काे संचालन कर रही है जबकि 650 उड़ानें रद्द कर दी हैं। विमानन कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि वह 10 दिसंबर तक अपने नेटवर्क के स्थिर होने की उम्मीद कर रही है। इससे पहले 10 से 15 दिसंबर के बीच ऐसा होने की संभावना जताई गई थी। शनिवार को इंडिगो ने लगभग 1,500 उड़ान संचालित कीं, जबकि लगभग 800 उड़ान रद्द हो गईं। उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हालिया परिचालन समस्या के बाद, इंडिगो यह पुष्टि करती है कि हम अपने नेटवर्क में और भी महत्वपूर्ण व स्थायी सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को हम 1,650 से अधिक उड़ान संचालित करने की योजना बना रहे हैं।’’
इंडिगो ने अपनी जिम्मेवारी पूरी नहीं की
मोहोल ने कहा, ‘‘ इंडिगो से जो जिम्मेदारियां निभाने की उम्मीद थी, वे पूरी नहीं हुईं और इसी वजह से यह मौजूदा स्थिति पैदा हुई। डीजीसीए ने एक जांच समिति गठित की है और एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। उसने इंडिगो को नोटिस भी जारी किया है। सभी विमानन कंपनियों पर टिकट बिक्री की सीमाएं लगा दी गई हैं।’’ मोहोल ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हो गईं, उन्हें पैसे वापस कर दिए जाएं।
उड़ान रद्द करने का सिलसिला जारी
गौरतलब है कि आज रविवार को मुंबई हवाई अड्डे पर कम से कम 112 जबकि दिल्ली हवाई अड्डे पर 109 उड़ानें रद्द हुईं। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को दिनभर के लिए निर्धारित 2,300 उड़ान में से लगभग 1,600 उड़ानें रद्द की गई थीं, लेकिन शनिवार को इसमें कमी आई और लगभग 800 उड़ानें रद्द की गईं। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ एवं ‘अकाउंटेबल मैनेजर’ इसिद्रो पोरकेरस को शनिवार को डीजीसीए की ओर से नोटिस जारी किया गया, जिसमें उनसे 24 घंटे के अंदर इस समस्या पर स्पष्टीकरण मांगा गया। इंडिगो ने कहा कि उसने शनिवार को 1,500 उड़ानें संचालित कीं।