नई दिल्ली : कांग्रेस ने अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले सहित देश में हाल के कुछ सालों में हुए बड़े आतंकी हमलों में शामिल आतंकियों को पकड़ पाने में नाकामी के लिए सरकार को घेरते हुए कहा है कि देश को अब तक कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नहीं मिले हैं, जिनमें से एक यह है कि पाकिस्तान के साथ किन शर्तों पर संघर्ष विराम (सीजफायर) के लिए समझौता हुआ।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उक्त सवाल किये। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी फिल्मी डायलॉगबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी कभी प्रेम चोपड़ा की तरह, कभी परेश रावल की तरह, डायलॉग मार रहे हैं। कभी सिंदूर को लेकर, कभी रगों में बहने वाले खून को लेकर, गोली खाओ, रोटी खाओ जैस डायलॉग की प्रधानमंत्रीसे अपेक्षा नहीं की जाती। खेड़ा ने यह सवाल भी किया कि हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकी कैसे बच निकले।
उन्होंने कहा कि आज तक हमें इस बात का जवाब नहीं मिला है कि 2023 में पुंछ में जो आतंकियों ने किया, 2 अक्टूबर 2024 को गांदरबल में जो किया, अप्रैल 2025 में पहलगाम में जो आतंकवादियों ने किया, उनका क्या हुआ और वे कहां हैं। कांग्रेस नेता ने कहा है कि गंभीर विषयों पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए। गौरतलब है किकांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की भी मांग की है हालांकि सरकार की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।