टॉप न्यूज़

गंगासागर के लिए सरकारी बस सेवा से तीर्थयात्री की यात्रा हुई सहज

बाबूघाट से सागर द्वीप तक सरकारी बसों का व्यापक इंतजाम

हर 5–10 मिनट में बस, भीड़ बढ़ने पर 2 मिनट में सेवा

2500 बसों से श्रद्धालुओं को मिली राहत

मात्र 140 रुपये में बाबूघाट से लॉट-8 तक की यात्रा

मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : गंगासागर मेले को लेकर श्रद्धालुओं की आवाजाही तेज हो गई है। हर साल की तरह इस साल भी मिनी गंगासागर के नाम से मशहूर बाबूघाट के आउट्रामघाट से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरकारी बसों के जरिये गंगासागर के लिए रवाना हो रहे हैं। राज्य सरकार ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक परिवहन व्यवस्था की है, ताकि तीर्थयात्रियों को बिना किसी परेशानी के सागर द्वीप तक पहुंचाया जा सके।

2500 बसों से सुचारु परिवहन व्यवस्था

इस वर्ष गंगासागर मेले के लिए कुल 2500 सरकारी बसों को तैनात किया गया है। ये बसें बाबूघाट से लगातार सागर द्वीप की ओर रवाना हो रही हैं। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हर 5 से 10 मिनट के अंतराल पर बस सेवाएं संचालित की जा रही हैं। वहीं, अत्यधिक दबाव की स्थिति में हर 2 मिनट में भी बसों को रवाना किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत प्रतिदिन सैकड़ों बसें गंगासागर के लिए चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उल्लेखनीय है कि गंगासागर के लिए 10 जनवरी से ही विशेष बस सेवा शुरू कर दी गई थी। इस व्यापक परिवहन योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी श्रद्धालु को लंबे समय तक बसों के लिए इंतजार न करना पड़े और सभी श्रद्धालु सुरक्षित एवं सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

पहली बार स्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था

इस साल गंगासागर मेले के लिए एक बड़ी पहल के तहत स्थायी बस स्टैंड का निर्माण किया गया है। इससे बसों के संचालन में सुगमता आई है और यात्रियों को चढ़ने-उतरने में भी सहूलियत हो रही है। प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से ट्रैफिक नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन में काफी मदद मिल रही है।

मात्र 140 रुपये में लॉट 8 तक यात्रा

सरकार की ओर से यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए सिंगल टिकट पर मात्र 140 रुपये में बाबूघाट से लॉट नंबर 8 तक बस और दोनों ओर तरफ से लान्च का किराया शामिल है। बसों के साथ-साथ नदी मार्ग के लिए 145 वेसल और लॉन्च भी तैनात किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुचारु रूप से सागर द्वीप पहुंच सकें। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और मेले के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। गंगासागर मेले को लेकर की गई यह विशाल परिवहन व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है और यात्रा को सुगम, सुरक्षित व व्यवस्थित बना रही है।

SCROLL FOR NEXT