टॉप न्यूज़

सोना-चांदी के भाव नए शिखर पर

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी नए शिखर पर पहुंच गए। सोने की कीमत करीब 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 3.34 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी नए शिखर पर पहुंच गए। सोने की कीमत करीब 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 3.34 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 6,500 रुपये यानी 4.24 प्रतिशत बढ़कर 1,59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गया।

मंगलवार को, सोने ने पहली बार देश की राजधानी में 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के महत्वपूर्ण स्तर को पार किया था। स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में भी लगातार नौवें दिन तेजी जारी रही। चांदी की कीमत 11,300 रुपये बढ़कर 3,34,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 20,400 रुपये बढ़कर 3,23,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज), सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने और चांदी ने बुधवार को नए रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। लगातार सुरक्षित निवेश की मांग बनी रही और सोने और चांदी-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में मजबूत निवेश के कारण रिकॉर्ड-तोड़ तेजी देखी गई।’’ उन्होंने कहा कि दोनों कीमती धातुओं की घरेलू बाजार में अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में काफी प्रीमियम पर कारोबार हुआ, क्योंकि आपूर्ति की स्थिति तंग थी, निवेश के लिए मजबूत मांग थी और रुपया कमजोर था। गांधी ने कहा कि इन वजहों से वैश्विक मानक के मुकाबले घरेलू कीमतें ऊंची बनी हुई हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार 4,800 डॉलर प्रति औंस के पार

कारोबार मंच ‘फॉरेक्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार 4,800 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया। हाजिर कीमत 124.97 डॉलर या 2.62 प्रतिशत बढ़कर 4,888.46 डॉलर प्रति औंस हो गईं। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक, प्रवीण सिंह ने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका और ईयू के बीच बढ़ते तनाव और राजकोषीय और महंगाई की चिंताओं के कारण वैश्विक प्रतिफल में बढ़ोतरी से वैश्विक बाजार में हाजिर सोना दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। विदेशी व्यापार में हाजिर चांदी में मजबूती रही, बुधवार को कीमतें 0.33 प्रतिशत बढ़कर 94.91 डॉलर प्रति औंस हो गईं।

विश्लेषकों ने कहा कि सर्राफा की कीमतों में तेजी मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक मुश्किलों की वजह से है, जिससे सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की मांग बढ़ रही है।

SCROLL FOR NEXT