टॉप न्यूज़

बांग्लादेशियों को पनाह देने वाली युवती गिरफ्तार

फ्लैट से बरामद किये गये कई नकली दस्तावेज

सन्मार्ग संवाददाता

घोला : बुधवार को मिली शिकायत पर घोला थाने की पुलिस ने पानीहाटी के सोदुपर विवेकानंद पार्क स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रह रहे दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही उन्हें फ्लैट में आश्रय देने वाली अदिति पात्रा से भी पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अदिति पात्रा जो लगभग 2 महीने से उस फ्लैट को किराये पर ले रखी थी उसके भारतीय दस्तावेज की जांच में भी गड़बड़ी पायी गयी। वहीं दूसरी ओर मिली शिकायतों पर पुलिस की एक टीम ने अदिति को साथ लेकर उस फ्लैट में तलाशी अभियान चलाया। बताया गया है कि फ्लैट से कई भारतीय आधार, वोटर कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं जो नकली बताये जा रहे हैं। वहीं अदिति की मकान मालकिन रिया राय ने कहा कि अदिति ने उन्हें जो भारतीय दस्तावेज दिये थे वह नकली पाये गये हैं। वहीं इस बात का भी पता चला है कि अदिति का नाम प्रिया खातून है जो बांग्लादेश के सातखीरा की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया है कि केस्टोपुर निवासी अभिजीत पात्रा के साथ उसकी शादी हुई है। वह साल 2019 में बांग्लादेश से यहां आयी थी। वहीं इस प्रसंग को लेकर बैरकपुर कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा ने कहा कि अदिति को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। उसकी पहचान और उसके फ्लैट में आने-जाने वाले लोगों का इसके साथ क्या संपर्क है इन सभी विषयों पर पूछताछ के साथ हम अपनी जांच पड़ताल कर रहे हैं। वहीं अभिजीत पात्रा के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है। युवती के बयान की सच्चाई को लेकर भी हम छानबीन कर रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT