टॉप न्यूज़

फास्ट फूड की दुकान में चल रहा था गांजा का कारोबार, 3 गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

घोला : घोला थाने की पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर योगेंद्रनगर के लेलिंगगढ़ इलाके में एक फास्टफूड की दुकान में रविवार को अभियान चलाया। आरोप है कि फास्ट फूड सेंटर की आड़ में यहां काफी समय से गांजा का कारोबार चल रहा था जहां पुलिस ने एक योजना बनाकर कार्रवाई की। पहले कुछ पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में उस दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे। वहां जब अभियुक्तों ने उन्हें माल दिखाया तो एसीपी घोला तनय चटर्जी व थाना प्रभारी कौशिक दास ने अपनी टीम के साथ वहां धावा बोल दिया। वहां से 10 किलो गांजा बरामद करने के साथ ही पुलिस ने तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। अभियुक्तों के नाम विश्वजीत विश्वास,. हिरन हाल्दार व शुभेंदु हाल्दार बताये गये हैं। तीनों अभियुक्त घोला थाना इलाके के ही निवासी हैं। प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वे फास्ट फूड की दुकान की आड़ में गांजा का कारोबार करते थे। अभियुक्तों को सोमवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभियुक्त गांजा कहां से लाते थे और वे गांजा की कहां-कहां सप्लाई करते थे पुलिस इस दिशा में उनसे पूछताछ कर रही है।


SCROLL FOR NEXT