सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नींबू पानी पीते हैं, जो शरीर को ठंडक देता है। ऐसे में शहीद दिवस की रैली में आए तृणमूल समर्थकों ने धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए नींबू पानी की ओर रुख किया। पूरे धर्मतल्ला मार्केट में नींबू पानी, आइसक्रीम, कुल्फी, पेयजल और ठंडे पदार्थ की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। दुकानों का नजारा देखकर मानो ऐसा लग रहा था जैसे दुर्गापूजा का मौसम चल रहा हो।
रैली में नींबू पानी और आइसक्रीम की खूब हुई ब्रिकी
रैली के दौरान, नींबू पानी और आइसक्रीम की बिक्री काफी अच्छी रही। लगातार बारिश में नींबू पानी और आइसक्रीम की दुकानें तो लगभग ठप ही हो गयी थीं, लेकिन ऐसे में 21 जुलाई की रैली ने दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। लोगों ने जमकर पेय पदार्थ का सेवन किया जिससे दुकानदारों का सेल काफी अच्छा हुआ। रैली में आए लोगों ने कहा कि गर्मी और धूप से बचने के लिए पेय पदार्थ का सेवन करना पड़ रहा है। ठंडे पेय पदार्थ लोगों को तरोताजा और ठंडा रखने में मदद करते हैं। नींबू पानी अपनी ताजगी और विटामिन सी की वजह से लोकप्रिय है, वहीं आइसक्रीम अपनी ठंडक और मीठे स्वाद के लिए पसंद की जाती है। इसलिए लोग इसका ज्यादा सेवन कर रहे हैं।