टॉप न्यूज़

गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के कोच के पद से इस्तीफा देने की असली वजह का किया खुलासा

बताई अंदर की बात

नई दिल्ली - साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट के अंदर की खामियों को खुलकर उजागर किया है। कर्स्टन को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम का कोच नियुक्त किया था, लेकिन महज छह महीनों के भीतर ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर हालात सुधरते हैं और व्यवस्था बेहतर होती है, तो वे दोबारा पाकिस्तान की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। कर्स्टन के साथ जेसन गिलेस्पी ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया। दोनों को पीसीबी की नई चयन समिति से बाहर कर दिया गया था। कर्स्टन का आरोप था कि उन्हें बतौर कोच जितने अधिकार और स्वतंत्रता मिलनी चाहिए, वह नहीं दी जा रही थी, जिससे पीसीबी के साथ उनका मतभेद हो गया।

बाहरी ताकत का था असर

कर्स्टन ने विज्डन से बात करते हुए कहा है कि उनको अपना काम ठीक से करने नहीं दिया जा रहा था और टीम के अंदर बाहरी ताकतों का असर था। उन्होंने कहा, "वो कुछ महीने काफी परेशानी भरे थे। मुझे काफी जल्दी पता चल गया था कि मेरे पास ज्यादा पावर नहीं रहने वाली है। एक बार जब मुझे सेलेक्शन पैनल से हटा दिया गया और कहा गया था कि टीम को संभालो, लेकिन मुझे टीम बनाने की छूट भी नहीं दी गई। एक कोच के तौर पर जब आपका टीम पर कोई सकारात्मक असर नहीं होता तो ये काफी मुश्किल हो जाता है।"

वापसी कर सकते है कस्टर्न

हालांकि, कस्टर्न ने कहा है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बतौर कोच लौट सकते हैं लेकिन इसके लिए वह चाहते हैं कि उनके ऊपर बाहर से किसी तरह का दबाव नहीं हो। उन्होंने कहा, "अगर मुझे पाकिस्तान की तरफ से कल बुलावा आता है तो मैं जाऊंगा, लेकिन मैं खिलाड़ियों के लिए जाऊंगा। लेकिन मैं अच्छे हालात में ही वापस लौटूंगा।"

SCROLL FOR NEXT