प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हर साल की तरह ही इस बार भी गंगासागर को लेकर आउट्राम घाट पर विभिन्न जगहों से आकर लोगों ने अपनी अस्थाई दुकानें लगायी हैं। इस बार उनका कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उनका व्यवसाय लगभग 30 से 40% बढ़ा है। दुकानदारों के मुताबिक गत वर्ष बिक्री थोड़ी प्रभावित हुई थी, क्योंकि प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की वजह से आउट्राम घाट पर भीड़ कम उमड़ी थी। हालांकि इस साल भीड़ काफी ज्यादा है और बिक्री काफी अच्छी हो रही है। किसी ने यूपी, बिहार, तो किसी ने महाराष्ट्र से आकर आउट्राम घाट पर कपड़ों, बैग, मूंगा मोती व शालीग्राम समेत अन्य सामानों की दुकानें फुटपाथ पर लगाई हैं। उन दुकानदारों को भी गंगासागर मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि साल के उन कुछ दिनों में उनकी इतनी अच्छी बिक्री हो जाती है, जिससे उनके पूरे साल के मुनाफे की भरपाई हो जाती है। ऐसे में उनका कहना है कि वे काफी खुश हैं, क्योंकि उनकी कमाई काफी अच्छी हो रही है। उन लोगों ने कहा कि भले ही ऑनलाइन का दौर काफी प्रचलन में है, मगर वे जो सामान बेचते हैं वह लोग देखकर खरीदना ही ज्यादा पसंद करते हैं। गंगासागर मेले के दौरान वे सिर्फ यहां पर दुकान ही नहीं लगाते, बल्कि वे फुटपाथ के किनारे ही अपना गुजारा भी करते हैं।
वे यहां से कुंभ के लिए होंगे रवाना
दुकानदारों ने कहा कि वे गंगासागर के बाद प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना होंगे। उन लोगों ने कहा कि वे ऐसे ही घूम घूमकर दुकान लगाते हैं और उसी से कमाई कर अपना जीवन यापन करते हैं। कोई आउट्राम घाट पर बाहर से आकर 40 सालों से, तो काेई 20 सालों से दुकान लगाता रहा है।
क्या कहा दुकानदारों ने
महाराष्ट्र से आकर 40 सालों से आउट्राम घाट पर मोतियों की माला व अन्य चीजों की दुकान लगाने वाली शोभा ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष भीड़ ज्यादा उमड़ी है, जिससे मुनाफा भी बढ़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि गंगासागर मेले के बाद महाकुंभ में जाकर दुकान लगाएंगे। शिला भोसले जो पिछले लगभग 20 सालों से यहां रुद्राक्ष, माला जैसे सामानों की दुकान लगाती हैं, उन्होंने कहा कि हर साल काफी उम्मीद लेकर यहां आती हैं और इस बार अच्छी बिक्री हो रही है। महाराष्ट्र से मीनाक्षी पहुआ ने कहा कि आज बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।