मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
टॉप न्यूज़

गंगासागर मेला : सीएम ने बुलायी उच्च स्तरीय बैठक

15 दिसंबर को नवान्न सभागृह में होगी बैठक

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर मेला 2026 की तैयारी के लिए नवान्न में उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है। आगामी 15 दिसंबर को नवान्न सभागृह में यह बैठक होगी। बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत, राज्य के डीजीपी राजीव कुमार, प्रमुख मंत्रियों और संबंधित विभागों के सचिव उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा विशेष रूप से जनस्वास्थ्य, सुंदरवन विकास, पीडब्ल्यूडी, परिवहन, विद्युत, खाद्य, दमकल, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन विभागों के पदाधिकारी शामिल होंगे। राज्य सरकार की इस बैठक में मेला की सुरक्षा, जनस्वास्थ्य और व्यवस्थापन को लेकर सभी जरूरी कदमों की समीक्षा की जाएगी।

राज्य सरकार के अनुसार, मुख्यमंत्री हर साल गंगासागर मेले की तैयारी के लिए ऐसी समीक्षा बैठक आयोजित करती हैं ताकि लाखों श्रद्धालुओं के सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस वर्ष 14 जनवरी को गंगासागर में मुख्य पवित्र स्नान है।

SCROLL FOR NEXT