सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : पांडुआ स्थित माया ऑटोमोबाइल के मैनेजिंग पार्टनर गौरव दत्त के बैंक अकाउंट से 26 लाख 87000 रुपये गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के विसारतगंज वार्ड संख्या 6 के निवासी अमरीश गोस्वामी (32) को नोएडा इलाके से गिरफ्तार किया है। हुगली ग्रामीण एडिशनल एसपी कल्याण सरकार ने साइबर शाखा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि गौरव के मोबाइल पर मैसेज आया था कि आरटीजीएस के जरिए उनके अकाउंट से 26 लाख 87 हजार का गबन हुआ है और उन्होंने हुगली ग्रामीण साइबर थाना में 30 मार्च 2025 को इस घटना की शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त अमरीश को नोएडा से गिरफ्तार किया है। गौरव केअकाउंट से चार अकाउंट में राशि ट्रांसफर की गई थी। एक अकाउंट से अभियुक्त ने ट्रांजैक्श कर आभूषण खरीदा था। पुलिस ने स्वर्ण व्यापारी से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज से जानकारी ली ।दुकानदार ने भी एक पहचान पत्र संग्रह कर अपने पास रखा था।इससे पुलिस को अभियुक्त तक पहुंचने में सुविधा हुई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर अभियुक्त तक पहुंची।
15 जुलाई को पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गत 15 जुलाई को पुलिस ने अमरीश को गिरफ्तार किया। उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया और 17 जुलाई को चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस रुपये गायब करने के पीछे उसके साथ अन्य तीन लोग हैं। इस बात को उसने स्वीकार किया है। पुलिस ने गबन की गयी राशि बरामद करते हुए अभियुक्त का ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और एक मोबाइल जब्त किया है। यह मामला कुछ अलग है। इसमें राशि आरटीजीएस के जरिये ट्रांसफर की गयी थी। कहीं एआई तकनीक या फर्जी चेक बुक या फर्जी हस्ताक्षर तो नहीं हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस प्रेस वार्ता में डीएसपी अग्निश्वर चौधरी और साइबर सेल के इंस्पेक्टर कौशिक सरकार, एसआई अभिषेक घोष, देवाशीष अदक उपस्थित थे। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई चिरंजीत बागुई हैं।