टॉप न्यूज़

यूपी के अमरोहा में तेज रफ्तार कार ने ट्रक को मारी टक्कर, चार मेडिकल छात्रों की मौत

चारों छात्र वेंकेटश्वरा विश्वविद्यालय में एबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे और रात को कार से घूमने निकले थे।

अमरोहाः अमरोहा जिले के रजबपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-नौ पर हुई दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात रसूलपुर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खड़े हुए ट्रक से टकरा गई और कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि वे युवक दिल्ली से अमरोहा आ रहे थे। इनके नाम अर्णव चक्रवर्ती, आयुष शर्मा, श्रेष्ठ पंचोली, सप्तऋषि दास है। ये चारो वेंकेटश्वरा विश्वविद्यालय में एबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के निवासी आयुष शर्मा, श्रेष्ठ पंचोली, कोलकाता के निवासी अर्नव चक्रवर्ती और त्रिपुरा के रहने वाले सप्तऋषि दास के रूप में हुई है।

जोरदार टक्कर से कार के उड़े परखच्चे

जानकारी के मुताबिक आमरोहा में रात नौ बजकर 45 मिनट पर दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दुर्घटना हुई। ये चारों अपनी कार से घूमने के लिए निकले थे, लेकिन नियंत्रण खोने के कारण कार एक खड़े ट्रक से तेजी से जा टकरायी। इससे कार के परखच्चे उड़ गये। घटनास्थ्ल पर चारों मेडिकल छात्रों की मौत हो गयी।

अमरोहा पुलिस ने बताया है कि युवकों की कार की दुर्घटना के दौरान इतनी तेज आवाज हुई कि लोग तुरंत ही मौके पर पहुंच गये। दुर्घटना वेंकेटश्वरा विश्वविद्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर हुई है।

कार से शराब की बोतलें बरामद

घटना की खबर पाकर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची और मृत छात्रों के शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टमर के लिए भेजा। पुलिस ने बताया है कि कार के अंदर से शराब की बोतलें और चिप्स के पॉकेट मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब के नशे में युवक कार चला रहे थे। घटना की खबर पाकर विश्वविद्यालय के उपकुलपति राजीव त्यागी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। पुलिस और विश्वविद्यालय की तरफ से युवकों के परिजनों को खबर कर दी दी गई है। वे अमरोहा के लिए रवाना हो चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः नोएडा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, सौतेले पिता ने दो बच्चों को गहरे नाले में फेंका

SCROLL FOR NEXT