सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : सफाई के दौरान प्लास्टिक में लिपटा मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना चुंचुड़ा नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड के दासपाड़ा इलाके की है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मानव की खोपड़ी और हड्डियां बरामद की हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंकाल किसने और कब वहां फेंका। पुलिस के अनुसार इलाके में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, जिससे घटना के बारे में पता लगाना मुश्किल हो रहा है। इस घटना में स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल-फिलहाल इस इलाके में किसी की मौत की खबर नहीं है।
कंकाल को अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस के अनुसार मेडिकल पढ़ाई में कभी-कभी शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए मानव कंकालों का उपयोग किया जाता है। प्राथमिक दृष्टि से यह कंकाल पुराना प्रतीत हो रहा है। ऐसे में यह भी जांच का विषय है कि कहीं यह कंकाल उसी उद्देश्य से लाया गया था और फिर किसी अन्य कारणवश फेंका गया है।