टॉप न्यूज़

पूर्व भारतीय कोच ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को‌ किया सावधान

इंग्लैंड दौर को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली - पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का कहना है कि इंग्लैंड का आगामी दौरा भारतीय टीम के लिए काफी कठिन साबित हो सकता है। दरअसल, अब जब टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ी जैसे रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास ले चुके हैं, तो एक युवा और अनुभवहीन टीम इंग्लैंड का सामना करेगी। संभव है कि इस नई टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जाए। 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के नए चरण की शुरुआत होगी। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित करने का एक सुनहरा मौका होगा, हालांकि विदेशी हालात में उन्हें कड़ी चुनौती का सामना भी करना पड़ेगा।

इंग्लैंड टूर होगा मुश्किल

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए IPL मैच के बाद विक्रम राठौर ने कहा कि इंग्लैंड का दौरा टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा क्योंकि अब टीम में अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। एक नया कप्तान और युवा खिलाड़ियों से सजी टीम मैदान में उतरेगी, जिससे दबाव तो रहेगा, लेकिन यह खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का बेहतरीन अवसर भी होगा। राठौर ने यह भी कहा कि अश्विन, रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी शानदार रहे हैं। वे चाहते थे कि ये दिग्गज कुछ और समय टीम के साथ खेलते, मगर यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और हमें उसका आदर करना चाहिए।

सूर्यवंशी की बल्लेबाजी काबिल-ए-तारीफ

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की खूब सराहना की। IPL के हालिया मैच में अहम भूमिका निभाने वाले वैभव को लेकर राठौर ने कहा कि वे पिछले तीन से चार महीनों से उसके साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैभव ने दबाव भरे हालात में जिस समझदारी और परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। राठौर का मानना है कि ऐसे अनुभव से वैभव को और निखरने का मौका मिलेगा।

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लंदन (लॉर्ड्स)

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई - 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल

SCROLL FOR NEXT