राजीव सिन्हा  
टॉप न्यूज़

पूर्व चीफ सेक्रेटरी राजीव सिन्हा लोगों को दे रहे हैं नयी दिशा

मेहनत, स्पष्टता और जुनून, बिजनेस में सफलता का फॉर्मूला : राजीव सिन्हा

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य के पूर्व चीफ सेक्रेटरी और कई महत्वपूर्ण विभागों में शीर्ष पदों पर कार्य कर चुके राजीव सिन्हा अब अपने लंबे प्रशासनिक अनुभव को दूसरों की मदद करने में उपयोग कर रहे हैं। लगभग दस वर्षों तक उद्योग क्षेत्र को नेतृत्व देने वाले सिन्हा सरकारी तंत्र और विभिन्न विभागों की बारीकियों को अच्छी तरह जानते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने राजीव सिन्हा फाउंडेशन की स्थापना की है, जो एक स्वतंत्र और गैर-लाभकारी थिंक टैंक के रूप में काम करता है। इसके माध्यम से वे युवा उद्यमियों और अनुभवी उद्यमियों को नये कारोबार शुरू करने, उद्योग विस्तार और सरकारी नियम-कानूनों को समझने में मार्गदर्शन दे रहे हैं। राजीव सिन्हा ने सन्मार्ग से बातचीत में बताया कि उद्योग क्षेत्र में उनके दशकभर के अनुभव और नॉलेज है। जो भी लोग फाउंडेशन के पास आते हैं, वे उनकी समस्याएं सुनते हैं और उचित विमर्श व समाधान उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फाउंडेशन की वेबसाइट www.rsfoundation.in पर लगातार उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभ उठा सकें।

सफल उद्योग के अहम मंत्र

सफलता पाना हर किसी की चाह होती है, लेकिन इसके मूल सूत्र क्या हैं, इस पर राजीव सिन्हा कहते हैं कि किसी भी बिजनेस या इंडस्ट्री की बुनियाद चार प्रमुख स्तंभों पर टिकी होती है—हार्डवर्क, क्लैरिटी, वन विजन और पैशन। दूसरी बात यह है कि उद्यमी यह तय करे कि वह किस सेक्टर में काम करना चाहता है। उन्होंने कहा कि कृषि, एग्रो प्रोडक्ट, पोल्ट्री, लेदर और जूट जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट सुझाव दिए जाते हैं। फंडिंग बैंक और वित्तीय संस्थान पर निर्भर करती है लेकिन लक्ष्य यह रहता है कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट इस तरह तैयार की जाए कि उद्यमियों को फाइनेंशियल संस्थानों से फंडिंग या बैंक लोन प्राप्त करने में आसानी हो।

“टाइगर्स पीच” रियलिटी शो

नये बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए उन्होंने एक खास पहल “टाइगर्स पीच” रियलिटी शो का उल्लेख किया। 31 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह शो आईआईएमसी इनोवेशन पार्क के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। अंतिम 30 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। आगे भी इसके प्रोसेस हैं। यह कार्यक्रम उभरते उद्यमियों को अपने विचार प्रस्तुत करने और आगे बढ़ने का मौका प्रदान करेगा।

बंगाल ग्रो कर रहा है, उद्योग के अनुरूप माहौल

बंगाल में औद्योगिक विकास की रफ्तार जारी है और राज्य की ग्रोथ में किसी तरह की कमी नहीं दिख रही है। राजीव सिन्हा ने कहा कि नये टैरिफ का मुद्दा जरूर है इंपोर्ट–एक्सपोर्ट क्षेत्र के लिए लेकिन स्थानीय बाजार पूरी तरह मजबूत है। भौगोलिक दृष्टि से बंगाल को एडवांटेज है। राजनीतिक स्थिरता और बेहतर कानून-व्यवस्था बंगाल को उद्योगों के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद गंतव्य बनाती हैं। मेरा सिर्फ एक यही कहना है कि सरकारी विभागों में थोड़ी और तत्परता बढ़ जाये, अभी है मगर थोड़ा और हो तो लोगों को और आराम होगा। बिजनेस का ग्रोथ और फास्ट होगा।

SCROLL FOR NEXT