टॉप न्यूज़

8 साल में पहली बार जनवरी की शुरुआत में कड़ाके की ठंड

5 जनवरी से मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : महानगर समेत पूरे बंगाल ने इस साल नए वर्ष का स्वागत कड़ाके की ठंड के साथ किया है। अलीपुर मौसम विभाग का अनुमान पूरी तरह सही साबित हुआ। नए साल के पहले दिन तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर साफ महसूस किया गया। हालांकि बीते कुछ दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सर्दी का एहसास अब भी बना हुआ है।

18 साल में सबसे ठंडा रहा नया साल

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 18 वर्षों में नए साल के दिन दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। इससे पहले वर्ष 2008 में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। इसके बाद इतने वर्षों तक नए साल के दिन इतनी ठंड नहीं पड़ी थी।

कुछ दिनों के लिए बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से अगले तीन से चार दिनों तक तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि इससे ठंड पूरी तरह खत्म नहीं होगी।

5 जनवरी से फिर लौटेगी ठंड

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सोमवार, 5 जनवरी से तापमान में एक बार फिर तेज गिरावट देखने को मिलेगी। जनवरी के दूसरे सप्ताह की शुरुआत के साथ ही ठंड दोबारा जोर पकड़ सकती है। अनुमान है कि 5 जनवरी से 12 जनवरी तक पूरे बंगाल में सर्दी का असर साफ दिखाई देगा।

उत्तर और पश्चिम बंगाल में ज्यादा असर

मौसम विभाग के अनुसार, ठंड का सबसे अधिक असर उत्तर बंगाल और पश्चिम बंगाल के जिलों में देखने को मिल सकता है। इन इलाकों में न्यूनतम तापमान और गिरने की संभावना है, जिससे ठंड और अधिक तीव्र महसूस की जाएगी।

ठंड प्रेमियों के लिए खुशखबरी

मौसम विभाग का मानना है कि सर्दी पसंद करने वाले लोगों के लिए अभी ठंड का आनंद लेने का पूरा मौका है। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक ठंड का यह दौर जारी रह सकता है।

SCROLL FOR NEXT