टॉप न्यूज़

टारगेट पूरा नहीं करने पर कर्मचारी के गले में पट्टा डाल घुटने पर चलवाया

कुत्ते की तरह पिलाया पानी

तिरुवनंतपुरम : केरल के कोच्चि शहर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पेरुम्बावूर की एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी के साथ ऐसा व्यवहार किया गया, जो रोंगटे खड़ा कर देने वाला है। कर्मचारी के गले में कुत्ते का पट्टा बांधकर उसे कुत्ते की तरह घुटने पर दफ्तर में चलवाया गया। इतना ही नहीं उसे कुत्ते के बर्तन में पानी डालकर कुत्ते की तरह ही पीने को मजबूर किया गया।

उसके कपड़े उतारे गए और पीटा गया। यह सब कंपनी के मालिक ने कर्मचारी को सजा देने के लिए किया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। केरल के श्रम मंत्री वी शिवनकुट्टी ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि केरल में श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाता है। किसी भी तरह की श्रम उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

SCROLL FOR NEXT