सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : समाज कल्याण निदेशालय के तहत ग्रुप ‘सी’ पदों अर्थात एमटीएस/चपरासी, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर और कुक के लिए अंडमान एवं निकोबार प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट https://erecruitment.andaman.gov.in/CRAP/csignin.aspx के माध्यम से आमंत्रित ऑनलाइन आवेदनों के संदर्भ में उपर्युक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 18 माई को आयोजित की जानी है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपने हॉल टिकट वेबसाइट https://erecruitment.andaman.gov.in से डाउनलोड कर लें।