टॉप न्यूज़

दिल्ली एयरपोर्ट पर व्यवधान, इस वजह से 128 उड़ानें रद्द

दिल्ली एयरपोर्ट में आठ उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा, जबकि लगभग 200 उड़ानें देरी से संचालित हुईं।

नई दिल्लीः घने कोहरे के कारण सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 128 उड़ानें रद्द कर दी गईं, आठ उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा, जबकि लगभग 200 उड़ानें देरी से संचालित हुईं। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण 64 प्रस्थान और 64 आगमन उड़ानें रद्द की गईं, जबकि आठ उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया।

दिल्ली हवाई अड्डा संचालक डायल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रनवे की दृश्यता में सुधार हो रहा है, लेकिन कुछ उड़ानों के प्रस्थान और आगमन पर अब भी असर पड़ सकता है।

घने कोहरे से दृश्यता काफी कम

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, करीब 200 उड़ानों में देरी हुई, जबकि औसतन प्रस्थान में लगभग 24 मिनट की देरी दर्ज की गई। इंडिगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली और उत्तरी भारत के कई हवाई अड्डों पर कोहरा लगातार बना हुआ है। दृश्यता कम बनी हुई है और इसके चलते फिलहाल उड़ानों की आवाजाही सामान्य से धीमी है, जिससे कुछ उड़ानों में देरी हो रही है।”

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जहां प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही होती है।

दिल्ली में धुंध की चादर

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह धुंध की घनी चादर छाई रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 402 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। दिल्ली के 22 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’, 14 केंद्रों पर ‘बेहद खराब’ और एक केंद्र पर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में सबसे अधिक 456 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि तीन अन्य केंद्रों के आंकड़े उपलब्ध नहीं थे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, सुबह और दोपहर में 15 किमी प्रति घंटे से कम गति वाली उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की उम्मीद है, जो दिन ढलने के साथ धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएंगी।

SCROLL FOR NEXT