टॉप न्यूज़

जिले में पहली बार पश्चिम बंग राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन का सम्मेलन

हुगली : जिले में चुंचुड़ा रवींद्र भवन में पहली बार पश्चिम बंग राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में जल संसाधन, अन्वेषण एवं विकास मंत्री मानस रंजन भुइयां उपस्थित हुए। मंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा फेडरेशन के सुदृढ़ीकरण के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लेख किया। इस मौके पर भुइयां ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद फेडरेशन की स्थिति में सुधार हुआ है और इसके सदस्यों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और फेडरेशन में किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भुइयां ने राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जैसे राइट टू सर्विस एक्ट और सरकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी बढ़ाना। इस दौरान मंत्री मानस रंजन भुइयां ने कहा कि दो साल पहले मुख्यमंत्री ने प्रताप को लेकर फेडरेशन का काम करने का निर्देश दिया था। मैं 53 साल से राजनीति कर रहा हूं। उन्होंने फेडरेशन के सदस्यों से अपील की कि ममता बनर्जी जो कार्य लोगों के लिए कर रही हैं उस कार्य का प्रचार नौकरी करने के बाद गांव में करें। केंद्र सरकार ने बाढ़ नियंत्रण की राशि वर्ष 2016 से नहीं दी है। बंगाल में अस्पताल पूरी तरह से सरकारी हैं, जबकि अन्य राज्यों में संयुक्त तौर पर इन्हें संचालित किया जाता है। ममता बनर्जी नहीं रहेंगी तो बंगाल में सूखा पड़ जाएगा।


SCROLL FOR NEXT