टॉप न्यूज़

Festive Season Sale: मीशो पर पहुंचे 6.5 करोड़ लोग, ऑर्डर दोगुना

नयी दिल्ली: सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने जानकारी दी है कि त्योहारों के दौरान आयोजित 'मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल' के पहले दिन उसके पोर्टल पर लगभग 6.5 करोड़ लोग आए। मीशो के संस्थापक और CEO विदित आत्रे ने बताया कि बिक्री से पहले ऐप डाउनलोड की संख्या लगभग 1.5 करोड़ तक पहुंच गई थी, और पहले दिन ऑर्डर की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी हो गई। आत्रे ने सोशल मीडिया पर कहा, "कल दोपहर दो बजे तक ही हमने पिछले साल के पहले दिन के सबसे ज्यादा ऑर्डर को पार कर लिया था। दिन के अंत तक यह संख्या दोगुनी से अधिक हो गई।" शोध कंपनी स्टैटिस्टा के अनुसार, 2023 में भारत में ऑनलाइन दुकानदारों की संख्या लगभग 25 करोड़ हो सकती है, जो 2027 तक 42.5 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

SCROLL FOR NEXT