नागपुर में किसान आंदोलन 
टॉप न्यूज़

किसान आंदोलन : नागपुर हाइवे से हटे आंदोलनकारी, आज सीएम फडणवीस से मिलेंगे

मुंबई हाई कोर्ट के आदेश के बाद NH से हटने को तैयार हुए प्रदर्शनकारी पूर्ण कृषि ऋण माफी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं बच्चू कडू और उनके समर्थक 20 किलोमीटर तक यातायात जाम, एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों की भी नहीं हो रही थी आवाजाही

नागपुर : मुंबई हाई कोर्ट की नागपुर पीठ के आदेश के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने अपने समर्थकों के साथ नागपुर-वर्धा रोड (NH-44) खाली कर देने की बात कही है। बच्चू कडू ने कहा कि गुरुवार को वह मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे। उसके बाद ही आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। जानकारी हो कि फडणवीस ने बुधवार सुबह किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि हम कभी भी कर्जमाफी के खिलाफ नहीं रहे हैं।

इसके पहले हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए किसानों को बुधवार शाम 6 बजे तक NH-44 खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। किसान यहां पूर्ण कृषि ऋण माफी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बताया गया कि प्रदर्शन के कारण 20 किलोमीटर तक यातायात जाम हो गया है और यहां तक कि एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों की भी आवाजाही नहीं हो पा रही हैं। न्यायमूर्ति रजनीश व्यास की एक अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के अधिकार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, लेकिन तथ्य यह है कि एक सार्वजनिक सड़क, विशेष रूप से एक राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रदर्शनकारियों द्वारा अवरुद्ध किया गया है, जो निश्चित रूप से भारत के पूरे क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से घूमने के नागरिकों के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है। हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा कि 26 अक्टूबर को पुलिस ने कडू को 28 अक्टूबर को नागपुर के मौजा परसोडी में केवल एक दिन के लिए आंदोलन करने की अनुमति दी थी। प्रथमदृष्टया यह स्पष्ट है कि बिना किसी अनुमति के आंदोलन/विरोध अब भी जारी है और आम जनता के सामने समस्याएं बढ़ गई हैं।

प्रदर्शन के कारण 20 किलोमीटर तक जाम : अदालत ने कहा कि प्रदर्शन के कारण 20 किलोमीटर तक यातायात जाम हो गया है और यहां तक कि एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों की भी आवाजाही नहीं हो पा रही हैं। इसने कहा कि नागपुर हवाई अड्डा उसी राजमार्ग पर स्थित है जिसका इस्तेमाल राष्ट्रीय कैंसर संस्थान तक पहुंचने के लिए भी किया जाता है।

SCROLL FOR NEXT