टॉप न्यूज़

कवि रवींद्रनाथ की प्रसिद्ध कविताएं पूरी दुनिया में लोकप्रिय : रूसी कौंसुल

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : रवींद्र भारती सोसायटी की तरफ से जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी परिसर में कवि रवींद्रनाथ ठाकुर की 165वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 24 मई तक चलेगा।

इस मौके पर संगीत, गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इस कार्यक्रम के तहत 22 मई को सामूहिक संगीत पेश किया गया। साल्टलेक की जोइता पाल, चंद्रजीत प्रमाणिक और मऊ गुहा ने इसका संचालन किया।

मुख्य अतिथि रूसी कौंसुल मैक्सिम वी. कोजलोव ने कहा कि कवि रवींद्रनाथ ठाकुर की प्रसिद्ध कविताएं सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरी दुनिया के अन्य देशों में भी काफी लोकप्रिय हैं। रवींद्र भारती सोसाइटी के कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर के जीवन और रचनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस वजह से लोग बांग्ला के इस महान कवि के दार्शनिक मूल्यों से अवगत हो पाएंगे।

इस मौके पर मौलाना अब्दुल कलाम आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ एशियन स्टडीज के निदेशक डॉ. स्वरूप प्रसाद घोष, रवींद्र भारती सोसायटी के अध्यक्ष व पूर्व जज चित्तातोर मुखोपाध्याय और सोसायटी के सचिव सिद्धार्थ मुखोपाध्याय व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT