लातपा किशोर रोहित कुमार की तस्वीर 
टॉप न्यूज़

अचानक किशोर के लापता होने से परिजन चिंतित

कोलकाता : किशोर के अचानक लापता होने के बाद उसके परिजन चिंतित हैं। किशोर का नाम रोहित कुमार है। वह अपने पिता सत्येंद्र कुमार साव के साथ बिहार के जमुई के संपाई शिकरिया गांव से गुरुवार को जोड़ासांकों के कोल्हूटोला में आया था। इसके कुछ समय बाद किशोर अचानक लापता हो गया। उसके परिजनों ने आस पास उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद किशोर के दादा नंदकिशोर साव और पिता ने जोड़ासांको थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई है।


SCROLL FOR NEXT