सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : खुद को सरकारी डॉक्टर बताकर गर्भवती महिलाओं से वीडियो कॉलिंग पर बात करने और उनसे गंदी बात करने के आरेाप में रानघाट थाने की पुलिस ने नकली डॉक्टर शेख असलम को शुक्रवार की रात पूर्व बर्दवान से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध बुधवार को रानाघाट थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। आरोप है कि अभियुक्त ने रानाघाट नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग को फोन कर खुद को रानाघाट महकमा अस्पताल का डॉक्टर बताया। साथ ही उसने विभिन्न वार्डों में कार्यरत आशा कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के घर-घर जाकर एक मोबाइल नंबर देने का निर्देश दिया। आरोप है कि नगरपालिका के नर्सिंग विभाग ने मामले की पुष्टि किए बिना ही विभिन्न आशा कार्यकर्ताओं को उस निर्देश का पालन करने की सूचना दी। शिकायत के आधार पर रानाघाट थाने के आईसी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जांच शुरू की। आरोप है कि उस नंबर पर संपर्क करने वाली गर्भवतियों को अभियुक्त खुद को डॉक्टर बताकर उन्हें वीडियो कॉल करने लगा था और आपत्तिजनक बातें करने लगा था जिसकी शिकायतें सामने आने पर पुलिस में शिकायत की गयी। मिली शिकायत पर पुलिस ने दिये गये मोबाइल नंबर के आधार पर अभियान चलाकर अभियुक्त शेख असलम को पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसे शनिवार को रानाघाट कोर्ट में पेश किया गया। शेख असलम किसी मेडिकल पेशे से जुड़ा नहीं है। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या उसने गर्भवती महिलाओं को परेशान करने के लिए ही यह किया था या फिर उसकी योजना उनके साथ धोखाधड़ी करने या फिर कोई अन्य उद्देश्य था।