बशीरहाट : बशीरहाट थाने की पुलिस ने बड़ा जीराकपुर इलाके में जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर अभियुक्त सागर दास को गिरफ्तार किया गया। सागर बड़ा जीराकपुर इलाके का ही निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार सागर दास लंबे समय से इलाके में गुप्त रूप से जाली नोटों का कारोबार चला रहा था। स्थानीय सूत्रों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने निगरानी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 500 रुपये के 15 नकली नोट बरामद हुए। साथ ही आरोप है कि सागर दास के खिलाफ नकली नोट ही नहीं बल्कि कई चोरी और डकैती के भी आरोप हैं। जांचकर्ताओं ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर संदेह है कि यह युवक बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में जाली नोटों की तस्करी में शामिल हो सकता है। इसकी भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। अभियुक्त सागर दास को शनिवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया।