टॉप न्यूज़

इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी

यह धमकी फर्जी पाई गयी

इंदौर : मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने इस स्टेडियम परिसर की सघन जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और यह धमकी फर्जी पाई गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया, ‘एमपीसीए के आधिकारिक ईमेल पर शुक्रवार को लिखित संदेश भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी। अंग्रेजी में भेजे गए ई-मेल में (भारतीय सशस्त्र बलों के) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण इस स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गयी है।’

उन्होंने बताया कि एमपीसीए प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस के चार दल और बम निरोधक दस्ता भेजकर होलकर स्टेडियम परिसर की पांच घंटे तक सघन जांच कराई गयी। जांच के दौरान होलकर स्टेडियम में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस के साइबर दस्ते की मदद से पता लगाया जा रहा है कि होलकर स्टेडियम में बम विस्फोट की फर्जी धमकी वाला ईमेल भेजने के पीछे किन लोगों का हाथ है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ईमेल देखकर पहली नजर में लगता है कि इसे शरारत के मकसद से महज ‘कॉपी-पेस्ट’ करके भेजा गया है, हालांकि पुलिस इसकी विस्तृत जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि गुजरे महीनों में शहर के हवाई अड्डे, बैंक शाखाओं, अस्पतालों और विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के झूठे ईमेल आ चुके हैं और ऐसे एक मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है।

SCROLL FOR NEXT