टॉप न्यूज़

मुआवजे को लेकर रात भर फैक्ट्री में शव रखकर प्रदर्शन

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : केसोराम रेयान कारखाने में गुरुवार को मजदूर राजनंद चौधरी की मौत हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित श्रमिकों ने रात भर कारखाने में शव रखकर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। श्रमिक अपनी सुरक्षा और मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग कर प्रदर्शन करते रहे। हालांकि मोगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपांकर सरकार, चंद्रहाटी फाड़ी के इंचार्ज एएसआई रोनाल्डो लिपट सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए रात तक मौजूद थे। प्रदर्शन बढ़ता देख चुंचुड़ा-मोगरा ब्लॉक के बीडीओ राजीव पोद्दार चुंचुड़ा मगरा पंचायत समिति के कर्मधयक्ष तापस चक्रवर्ती कारखाने में पहुंचे। हालांकि इस दौरान पुलिस और बीडीओ के हस्तक्षेप से मामले का निपटारा हुआ।

तृणमूल ट्रेड यूनियन जिला अध्यक्ष ने कहा

तृणमूल ट्रेड यूनियन जिला अध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती ने बताया कि कंपनी ने बेटे की नौकरी, 12 लाख रुपये मुआवजा और अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये देने का निर्णय लिया है। 1 लाख की राशि की व्यवस्था अलग से की गई है। गौरतलब हैं कि गुरुवार को करीब 9 से 10 बजे ए शिफ्ट में काम के दौरान पॉट् विस्फोट होने के कारण 51 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गई थी। जब श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया तब चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद कारखाने में बवाल मच गया। यहां तक की यूनियन नेताओं के साथ धक्का मुक्की हुई। बी सिफ्ट में श्रमिक गेट के बाहर खड़े रहे और काम पर नहीं गए। रात बीतने के बाद श्रमिकों ने बात मानी, तब जाकर शव कारखाने से शुक्रवार की सुबह कारण 10 बजे बाहर निकाला गया। प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों में रोष है।


SCROLL FOR NEXT