मां कैंटीन  
टॉप न्यूज़

26 नयी मां कैंटिन की शुरुआत के साथ सेवा विस्तार

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य की जनहित परियोजनाओं में शामिल मां कैंटीन की पिछली सफलताओं को देखते हुए सेवा में विस्तार किया जा रहा है। राज्यभर के विभिन्न अस्पतालों के निकट करीब 26 और मां कैंटीन की शुरुआत होगी। इन 26 में से कई कैंटीन इसी दिसंबर महीने में खुली हैं जबकि आज 10 दिसंबर से कई नयी कैंटीन खुलेंगी और सेवा का विस्तार होगा। शहरी विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ये 26 नयी मां कैंटिन मुख्य रूप से अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के निकट ही होंगी। इससे खासकर अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को लाभ होगा। मां कैंटीन राज्य की उन परियोजनाओं में से एक है जिसकी शुरुआत चार साल पहले हुई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले इस परियोजना की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य आम आदमी को मामूली कीमत मात्र 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। यहां पांच रुपये में खाना खाने से फ़ायदा हुआ है। इसी साल मार्च में, कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा था कि मां कैंटीन से लगभग 7.29 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है और हर महीने लगभग 21 लाख लोग इन कैंटीनों में खाना खाते हैं। अब मां कैंटीन की सेवा में और विस्तार हुआ है।

इन क्षेत्रों में नयी मां कैंटीन

अशोकनगर कल्याणगढ़, दुर्गापुर एसडीएच, फालाकाटा सुपर स्पेसियालिटी हॉस्पिटल, साउथ हावड़ा हॉस्पिटल एसजीएच, कल्याणी जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल, कर्सियांग एसडीएच, पांशकुड़ा एसएसएच, रघुनाथपुर एसडीएच एंड एसएसएच, शांतिपुर स्टेट जनरल हॉस्पिटल, उत्तरपाड़ा एसजीएच, बी एन बोस स्टेट जनरल हॉस्पिटल सहित कई शामिल हैं जहां आज से नयी मां कैंटीन प्रस्तावित है। वहीं कोलकाता लेडी डफरिन विक्टोरिया हॉस्पिटल, बाघाजतिन एसजीएच व बिजयगढ़ एसजीएच में मां कैंटिन इसी महीने खोलने का प्रस्ताव है।

SCROLL FOR NEXT