टॉप न्यूज़

धाएं-धाएं-धाएं! पटना के पॉश इलाके में चली कई राउंड गोलियां, जानें पूरा मामला

पटना में जमीन विवाद को लेकर चली गोलियां, पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

पटना: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में हुए जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना के बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पटना शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक इमारत के अंदर छिपे हमलावरों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की।

हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि यह मामला गंभीर जमीनी विवाद का है, जिसमें अपराधियों ने करीब 5 राउंड गोलीबारी की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि 4 हमलावरों को पकड़ लिया गया है, जबकि फरार हुए कुछ अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

संपत्ति का विवाद में चली गोलियां

घटना शहर के राम लखन पथ इलाके में हुई। पुलिस दल धर्मेंद्र कुमार के घर गया था, जिन्होंने संपत्ति विवाद के सिलसिले में रामकृष्ण नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। एसएसपी ने कहा, हालांकि हमारी ओर से एक भी गोली नहीं चलायी गयी, लेकिन दूसरी ओर से कम से कम 4 बार गोली चलायी गयी। गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टास्क फोर्स मौके पर भेजी गई।

हिरासत में लिए गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के बाद जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वे पास के घर में घुस गए। इसके बाद चार थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर को घेर लिया। इस दौरान एसटीएफ भी मौके पर पहुंची और अपराधियों को दबोचने के लिए हर गली की नाकेबंदी कर दी। कुमार ने कहा कि हिरासत में लिए गये लोगों की पहचान उनसे पूछताछ के बाद हो पाएगी। मामले की जांच के बाद और जानकारी साझा की जाएगी।

SCROLL FOR NEXT