टॉप न्यूज़

दिल्ली के द्वारका में मुठभेड़, वांछित घायल

अधिकारी ने दी जानकारी

नयी दिल्ली : दिल्ली के द्वारका इलाके में शुक्रवार को तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नजफगढ़ के धरमपुरा का निवासी अक्षय उर्फ गोलू (30) 17 अप्रैल को हुई एक डकैती के मामले में वांछित था और उसके खिलाफ डकैती, छीना-झपटी, चोरी और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को तड़के करीब पांच बजे उसे जय विहार नाला रोड के पास चोरी की बाइक के साथ पाया गया। अधिकारी ने कहा, ‘जब पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उसने गोलियां चला दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक गोली उसके बाएं पैर में जा लगी।’ पुलिस ने बताया कि अक्षय ने दो राउंड गोलियां चलाईं, जबकि पुलिस टीम ने तीन राउंड गोलियां चलाईं। अक्षय के पास से एक पिस्तौल और दो गोलियां बरामद की गयी हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

SCROLL FOR NEXT