सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ को सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए परिवहन निदेशालय रविवार यानी आज सुबह 9 बजे से श्याम नगर पंचायत हॉल, स्वराज द्वीप में पूरे दिन का सड़क सुरक्षा जागरुकता शिविर आयोजित करेगा, जिसमें परिवहन विभाग द्वारा आम जनता के दरवाजे पर निर्धारित सभी सेवाएं भी शामिल होंगी। इसका लाभ आस-पास के क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पूरे स्वराज द्वीप के निवासियों द्वारा भी उठाया जा सकेगा। प्रस्तावित शिविर से लाभान्वित होने वालों में वाणिज्यिक वाहन मालिक (जैसे ऑटो रिक्शा, मालवाहक वाहन, अनुबंधित गाड़ियां), निजी वाहन मालिक, ग्रामीण, स्कूली छात्र, इच्छुक चालक व अन्य के शामिल होने की उम्मीद है। सभी संबंधित पंचायतों को उनके अधिकार क्षेत्र में व्यापक प्रचार के लिए पूर्व सूचना दी गई है। उक्त शिविर में सड़क सुरक्षा जागरुकता के अलावा आम जनता को सेवाएं प्रदान की जाएंगी।